होती रही बारिश खुलती रही लोगों की पर्चियां लोगों में जबरदस्त उत्साह कहा तुम मेरा साथ दो हम मिलकर हिंदू राष्ट्र बनाएंगे साथ ही सभी कथावाचक ओ और संतों से किया निवेदन कि आओ हम सब वनवासियों के बीच चले उन्हें हमारी जरूरत है...
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी की कथा और दरबार बड़वानी में लगा है. 24 जून को शास्त्री का दरबार बारिश के चलते देर रात तक चला. लाखों भक्तों ने भारी बारिश में भीगते हुए दरबार में अर्जी लगाई. कार्यक्रम में सांसद गजेंद्र पटेल भी मौजूद थे. इस दौरान पंडित शास्त्री ने खुद भीगते हुए लोगों को आशीर्वाद दिया.
शास्त्री जी ने मंच से कहा कि बालाजी भगवान की कृपा बड़वानी पर हुई है. क्योंकि, यहां भी धर्मान्तरण करने वाले कुछ लोग घूम रहे हैं. उनकी ठठरी बरना तय है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने लोगों से कहा कि तुम लोग हमारा साथ दो, हम सब मिलकर हिन्दू राष्ट्र बनाएंगे।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा भारत को हिन्दू राष्ट्र बनना ही है. हिन्दू जाग रहा है और एकत्रित हो रहा है. बालाजी की कृपा से धर्मान्तरण करने वालो की ठठरी और गठरी दोनों जल्दी बंधने वाली हैं. उन्होंने कहा कि वनवासी क्षेत्रो में बागेश्वर धाम की कथा, भंडारा और टेंट की व्यवथा फ्री रहती है. मेरी पूरे भारत के व्यास पीठों से प्रार्थना है कि शहरों में कथा करने से धर्म नहीं बचने वाला, आओ हम वनवासियों के बीच में जाएं. उन्हें हमारी जरूरत है.