जेहादी तो नहीं सुधर सकते क्योंकि वो तो वही कर रहे हैं जो उन्हें करना है, लेकिन क्या हिंदू भी इतने कारनामे देखने के बाद भी नहीं सुधरेंगे? आखिर कब तक सेक्युलरिज्म और भाईचारे के नाम पर धोखे से थूक, मलमूत्र या मांस आदि का सेवन करते रहेंगे।
अब ताजा गाजियाबाद, UP स्थित एक रेस्टोरेंट (slam chicken restorent) का जहां मुस्लिम कर्मचारी खाना पैकिंग वाले।पॉलीथिन पर थूकता नजर आ रहा है। कर्मचारी का नाम "मासूम" बताया जा रहा हैं। 👇Video 🎥
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके में स्थित सलाम चिकन रेस्टोरेंट का है। वायरल वीडियो में नजर आ रहे शख्स का नाम मासूम है। बावर्ची मासूम के खिलाफ हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलामंत्री और कार्यकर्ता शुभम कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि अगर रेस्टोरेंट को बंद नहीं कराया गया तो इसका घेराव किया जाएगा।
सलाम चिकन रेस्टोरेंट के मालिक सलाम कुरैशी और अय्यूब कुरैशी हैं। और कर्मचारी जिसकी करतूत कैद हुई उसका नाम मासूम है, बाकी वो खुद कितना मासूम है ये तो उसकी करतूत से समझा जा सकता हैं। लेकिन इनसे भी बड़े गुनेहगार वो हिंदू हैं जो इतना सब देखने सुनने के बाद भी जेहादियों के होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे, ठेले आदि पर जाकर खाते पीते हैं।
ऐसे और भी दर्जनों कारनामों के वीडियो देखने के लिए 👇लिंक पर क्लिक करें...समझदार बनें और पूर्ण बहिष्कार का संकल्प लें।
https://www.prashasaksamiti.com/2023/05/wake-up-hindus.html