प्यार में फांसने का नया तरीका जो सभी को झकझोड़ कर रख देगा।
इतना भयंकर ब्रैन वाॅश किया गया महिला ने ना तो अपने मां बाप कि मानी ना ही रिश्तेदारों कि और ना ही नौ-नौ महिनें अपनी कोख में रखे बच्चों पर दया आई....ये कैसा प्यार जिसमें सारी हदें पार कर दी....
सभी सावधान सतर्क हो जाऐं।
सरकार झुठी हैं पुलिस झुठी हैं चिखते चिल्लाते बच्चे आज किसी को भी सहन नहीं होंगें।
आजकल हर कस्बे में हर गांव गली मौहल्ले में लोन देनें वाली प्राइवेट फाइनेंस कम्पनियां खोल रखी हैं जो किस्त लाने लेने के बहाने हर घर और हर औरत तक पहूंचते हैं।
फाइनेंस कम्पनी वालों के पास सभी महिलाओं के नम्बर तक मिल जायेंगें और घर के सदस्यों कि पुरी डिटेल कितने सदस्य हैं सब पता रहता हैं कि कौन क्या करता हैं कौन कहां काम करता हैं और कौन घर कब आते हैं।
अगर आपके कस्बे के गली मौहल्ले में घर के आस-पास कोई प्राईवेट लोन देने वाली बैंक खुली हैं और वहां 10-15 बाहर के लड़के काम करने वाले दिखे तो सभी सावधान हो जाएं।
महिलाऐं अक्सर पैसों कि जरूरत के हिसाब से घरवालों से चोरी छिपके फाइनेंश कम्पनीओ से लोन उठाती हैं। इसमें महिलाऐं खुद एक दुसरे का सहयोग करती हैं मगर जाने अनजानें में वह फंस जाती हैं।
फाइनेंस कम्पनी, पर्सनल लोन समूह लोन देने वाली कम्पनी खोल रखी हो तो सतर्क हो जाएं क्यों कि लोन देने और किस्त लेने के बहाने आपके घर और पुरे परिवार जनों के रैंकी हो रही हैं
उदयपुर जिले के एक इलाके में ह्रदय विदारक घटना सामने आई हैं जहां मां की ममता तार तार हो गई। नो माह कोख में रखकर जन्म देने वाली मां प्रेम के भंवर में ऐसी पड़ी की शादी के पंद्रह साल बाद दो संतान होने के बावजूद अपने प्रेमी से इजहार करके विवाह तक कर दिया।
महिला ने गांव में लोन की किश्त लेने आते जाते फाइनेंसकर्मी ने महिला को अपने प्रेम जाल में फंसा दिया ब्रैनवॉस करके गत 2 तारीख को उसने कोर्ट में कोर्ट मैरीज तक कर डाली। महिला कि शादी के पंद्रह साल बाद महिला के इस फैसले इस निर्णय से पूरा गांव, गली-मौहल्ला, परिवार हैरत में हैं और बड़े ही गुस्से में हैं। बड़ी बात तो यह हैं कि इस महिला के एक दस वर्षीय व एक 5 वर्षीय बालीका हैं जिनका रो रो कर बुरा हाल हैं।
मामला उदयपुर क्षेत्र का हैं जहां गत 2 तारीख को एक व्यक्ति की पत्नी ने शादी के पंद्रह साल बाद एक फाइनेंसकर्मी से कोर्ट मैरीज तक कर डाली। शादी के बाद उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत चरितार्थ हुई और महिला ने एसपी कार्यालय से गुहार कर दी कि उसकी व प्रेमी को पूर्व पति उसके परिवार गांव गली मौहल्ले से जान को खतरा हैं। यही नहीं अपने पति के सामने पत्नी मुकर गई कि अब में मेरे प्रेमिका के साथ ही रहूंगी।
ऐसे में नन्ही बालिकाओं का मां के सामने रो-रो कर बुरा हाल हो गया और गुहार करती रही मां हमे छोड़कर मत जाओ लेकिन न उसकी मां का दिल पसीजा न ही उसके प्रेमी ने बच्चों की तरफ देखा। यहां तक कि उदयपुर कलेक्ट्रेट में महिला व बच्चों के बीच जो ममता को तार-तार करने वाला दृश्य देखा तो हर एक शख्स की आंखों में आंसू निकल आये। दोनों बच्चियां मां के कदमो में लिपट कर रो रो कर गुहार कर रही लेकिन यहां मां की ममता मर चुकी थी और इश्क का भूत उस पर सवार था जो प्रेमी के साथ चली गई।
गांव गली मौहल्ले परिवार वाले एकजुट संगठित होकर रहें और अपने आस पास अगर कोई मकान इनको किराए देता हैं तो सबसे पहले उसकी धुलाई करो।
कलयुगी मां और कलयुगी पत्नि नहीं देखी हो तो आज देख लो...
गलती इस महिला के साथ इसके मां-बाप कि भी हैं जिसके अपनी बच्ची को पहले ये संस्कार दिये।
डिस्क्लेमर : ये संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, प्रशासक समिति इस खबर को पुष्टि नहीं करती, बस लोगों को सचेत करने के उद्देश्य से ब्लॉग डाला गया है
अजीब हरामी हो भाई, ये स्मॉल फाइनेंस और ग्रुप फाइनेंस वालो ने ही तो उन घरों का चूल्हा जला रखा हुआ है, जिन परिवारों को तुम्हारे नजयाज़ बाप मोदी ने जानवर समझ उनपे लॉकडॉन लगा दिया था, एहसान फरामोश भड़वो, एक औरत की गलती का दोषी करोडो भारतीयों का संबल बनी फाइनेंस कंपनियों को दे रहे हो, भड़वे अफीमची!उनको मारने की बात करके हिंसा भड़का रहे हो गुंडे मवाली की औलाद!नपुंसक, कायर, आतंकी साले भड़वे!
ReplyDeleteAjay balaji jab bhi tera muh khulta hai toh lagta hai ki gatar ka dhakan khul gya.
ReplyDelete