Chattisgadh: बेमेतरा जिले के गांव शक्तिघाट में हुआ सांप्रदायिक तनाव
दो समुदाय में हुआ खूनी संघर्ष,युवक की मौत,झड़प में साजा थाना के एसआई हुए बुरी तरह घायल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा के बिरनपुर गाँव का है। वहाँ दो स्कूली छात्रों के बीच साइकिल की टक्कर हो गई थी। इसको लेकर एक मुस्लिम युवक ने एक हिंदू छात्र के हाथ पर काँच की बोतल से हमला कर दिया। इस हमले में हिंदू छात्र का हाथ फैक्चर हो गया। घटना की जानकारी दोनों छात्रों के घर पर पहुँचने से विवाद और बढ़ गया। मुस्लिम भीड़ ने हिंदुओं के घर में घुसकर तलवार से हमला कर दिया। हमले में भुनेश्वर साहू नामक व्यक्ति की मौत हो गई।
साजा – साजा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर में दो समुदाय के बीच मामूली बात पर मामला गरमा गया और देखते ही देखते सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ गया पुलिस के मोर्चा संभालने से पहले ही ये झड़प दंगा का रूप में ले लिया।
हिंदू मुस्लिम समुदाय में हुआ संघर्ष
बीते कुछ महीनों से हो रहे हिंदू मुस्लिम समुदाय के बीच आपसी झगड़े ने आज बड़ा रूप ले लिया इस झगड़े को शांत पहुंचे पुलिस टीम पर दंगाइयों ने जमकर पत्थरबाजी की जिसमे साजा थाना के सब इंस्पेक्टर बीआर ठाकुर को गंभीर चोटे आई है।
4 महीने पुराने मामले को कहा जा रहा विवाद की जड़ (लव जेहाद मुख्य कारण)
बिरनपुर गाँव में करीब 4 महीने पहले भी सांप्रदायिक विवाद हुआ था। दरअसल, तब एक मुस्लिम युवक ने हिंदू लड़की से शादी कर ली थी। हिंदू संगठनों ने इस शादी का विरोध किया था। कहा जा रहा है कि इस शादी को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा भी हुआ था। हालाँकि, उस समय यह झगड़ा शांत हो गया। लेकिन गाँव में हिंदू और मुस्लिमों के बीच हुआ यह विवाद खाई में बदल गया। इसके बाद अब साइकिल की टक्कर की टक्कर के मामूली विवाद में मुस्लिमों ने हिंदू की हत्या कर दी।
दुर्ग आईजी और बेमेतरा कलेक्टर ने संभाला मोर्चा
दुर्ग पुलिस रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा के साथ,बेमेतरा कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा के अलावा कवर्धा एसपी,बेमेतरा एसपी,ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला । पुलिस के भारी बल ने पूरे गांव में दंगाइयों को खदेड़ने का अभियान छेड़ रखा है, साथ ही पूरे शक्तिघाट और आसपास के गांव में धारा 144 लगाकर लोगो को घर में ही रहने की अपील की गई है।
माहौल बिगड़ने के आसार
हिंदू मुस्लिम विवाद से पूरे इलाके में माहौल बिगड़ गया है ज्ञात सूत्रों के अनुसार आने वाले समय में विवाद और भी गहराने के आसार बनते नजर आ रहा है जिस तरह से ये विवाद ने दंगा का रूप लिया है उसके बाद से हिंदू संगठन उग्र प्रदर्शन की तैयारी कर रहा है खबर ये भी है कि बजरंग दल शिवसेना के अलावा अनेक धर्म सांसदो ने भी शक्तिघाट जाने की तैयारी कर रही है। प्रशासनिक अधिकारियों ने आमजनो और दोनो समुदाय के लोगो से शांति बनाए रखने की अपील की है साथ ही पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दंगाइयों पर नकेल कसने पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।
रिपोर्ट्स में जलील खान, नवाब खान, रसीद खान, बसीर खान, रसीद खान, शेरा खान, अब्दुल खान, अकबर खान, नाजीर खान, जनाब मोहम्मद, अयूब खान, आलीम खान, शकील खान, इस्माइल खान, जाहेद खान, कलाम खान, अनवर खान, हाफीज खान, अमीर खान, जूदगु खान को हत्या और हमला करने का आरोपित बताया जा रहा है। पुलिस 9 आरोपितों को गिरफ्तार चुकी है। अन्य की तलाश की जा रही है। फिलहाल गाँव मे धारा 144 लागू कर दी गई है। जगह-जगह पुलिस की भी तैनाती की गई।
विश्लेषण
देश भर से ऐसी अनेकों खबरें आती रहती है जिसमें छोटी-छोटी बातों पर हिंदू मुस्लिम में बड़े बड़े झगड़े होते हैं और वह झगड़े खूनी अंगर्ष तक पहुंच जाते हैं। आखिर ये कौनसा भाईचारा है जो छोटी छोटी बातों पर ही खत्म हो जाता है? वास्तव में भाईचारा होता ही नहीं, ये केवल राजनीतिक शब्द है जो राजनीति चमकाने के लिए प्रयोग किया जाता है और हिंदू इसमें फंस जाते हैं।