Delhi घर से हिंदू लड़की को घसीट कर ले गया कट्टरपंथी लड़का, पुलिस की सुस्त कार्यवाही से लोग नाराज दे रहे थाने पर धरना।
दिल्ली में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है खासकर हिंदू विरोधी घटनाएं आए दिन सामने आ रही है। कभी हिंदू लड़के को बेरहमी से पीटकर उसके साथ गलत व्यवहार किया जाता है तो कभी हिंदू मोहल्ले में जाकर विशेष समुदाय द्वारा मारपीट की जाती है।
अब एक ताजा मामला सामने आया जिसमें हिंदू लड़की को मुस्लिम लड़का मोहम्मद साहिल जो शकूरपुर श्रीनगर Delhi 34 घर में घुसकर लड़की की माता को लात से मारकर गिरा देता है और लड़की को जबरदस्ती हाथ पकड़ कर गली से में घसीटा हुआ ले जाता है। जिसके बाद हिंदुओं द्वारा थाने का घेराव किया जाता है (वीडियो सौजन्य : दीपक गुप्ता जी)
इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई ठोस कार्यवाही नहीं दिखाई देते हुए या पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट ना होते हुए लोग थाने पर धरना देते हैं और पुलिस के विरुद्ध नारे भी लगाते हैं।
दिल्ली के नेताजी सुभाष पैलेस थाना इलाके के शकूरपुर गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम युवक ने घर में घुसकर हिंदू लड़की को अगवा कर लिया है. हिंदू संगठन द्वारा दबाव बनाने पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
यह घटना बुधवार की है आरोपी का नाम आजाद आलम उर्फ साहिल है, जो शकूरपुर क्षेत्र का ही रहने वाला है. लड़की नेताजी सुभाष पैलेस थाना इलाके के शकूरपुर गांव में रहती है. लड़की के पिता एक गौशाला में काम करते हैं. परिजनों का कहना है कि दोपहर को साहिल नाम का एक युवक उनके घर के सामने आया और कहा कि उसके बड़े बेटे को अगवा कर लिया गया है. दरवाजा नहीं खोला गया तो उसके बेटे की हत्या कर दी जाएगी
महिला ने दरवाजा खोला तो वह महिला को धक्का देकर घर में घुस गया और छोटे बेटे के साथ मारपीट कर युवती को घसीटकर घर से बाहर ले गया और घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. घर से इस तरह से ले जाते हुए सीसीटीवी भी सामने आया है।
लड़की के परिवार वालों का कहना है कि वह जहां पहले रहते थे वहां पर भी यही लड़का लगातार उनकी लड़की को परेशान कर रहा था. इसकी वजह से ही उन्होंने अपना किराए का मकान बदला था. फिलहाल मुकदमा दर्ज करके पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश गहनता से कर रही है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और लगातार पूछताछ की जा रही है. हालांकि अगवा हुई लड़की का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है.
एक बेटी को बचाए के लिए Retweet करें👇
https://twitter.com/OfficialTeamPs/status/1632318762639581186?t=B0O31HTC3VAA8UNF1_VpMw&s=19