खालिस्तानियों के बढ़ते आतंक के विरुद्ध अब कार्यवाही होनी चाहिए।
भारत और भारत के बाहर इन खालिस्तानी आतंकियों का आतंक बढ़ता जा रहा है जिसे जल्द से जल्द रोका जाना चाहिए ताकि विश्व के लिए एक और बड़ा आतंकी खतरा न खड़ा हो (1 इ&लामिक आतंक, 2 खालिस्तानी आतंक)
👉पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में भारी बवाल और हिंसा की खबर सामने आई है। राज्य में निहंगों ने तलवार लहराते हुए प्रदर्शन किया और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि इसमें 30 से 40 पुलिसकर्मी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि, ये सभी निहंग हथियारों से लैस थे और सिख कैदियों की रिहाई को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
👇अधिक जानकारी हेतु वीडियो देखिए
👉ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में हिंदू मंदिरों पर हमला करने के बाद अब खालिस्तानी भारतीयों को निशाना बना रहे हैं। रविवार (29 जनवरी 2023) को वहाँ जनमत संग्रह आयोजित किया गया था। इस दौरान, तिरंगा यात्रा निकाल रहे भारतीयों को खालिस्तानियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है। यही नहीं, इन लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज का भी अपमान किया। इस घटना के दौरान ऑस्ट्रेलिया की पुलिस मूक दर्शक बनी रही।
ऑस्ट्रेलियाई हिंदू मीडिया द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथ में तिरंगा लिए हुए भारतीयों को खालिस्तानी लोग कैसे दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं। इन लोगों ने भारतीयों को पीटने के लिए खालिस्तानी झंडे में लगे डंडे का उपयोग किया। वहीं, कुछ खालिस्तानी तलवार के साथ भी नजर आए।👇
क्लिक कर वीडियो देखें/ click here to watch video
👆यही नहीं, वीडियो में देखा जा सकता है कि खालिस्तानियों से बचने के लिए भागते हुए एक व्यक्ति सड़क पर ही गिर जाता है। वह भागने की पूरी कोशिश करता है। लेकिन निहत्था पाकर खालिस्तानी आतंकी उसे लगातार पीटते हुए दिखाई देते हैं।
ऑस्ट्रेलिया में हिंदू लगातार खालिस्तानियों के निशाने पर रहा है। बीते 20 दिनों के भीतर ही खालिस्तानियों ने 3 हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ करते हुए देश-विरोधी और खलिस्तान के समर्थन में नारे लिख दिए थे।
👹खालिस्तानियों ने हिंदू मंदिर पर पहला हमला 12 जनवरी को किया था। यह हमला मेलबर्न के BAPS स्वामीनारायण मंदिर में हुआ था। मंदिर में तोड़फोड़ करने के बाद खालिस्तानियों ने मंदिर की दीवार पर ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’, ‘मोदी हिटलर है’ और ‘भिंडरावाले जिंदाबाद’ जैसे नारे लिखे थे।
👹इसके बाद खालिस्तानियों ने 16 जनवरी 2023 को मेलबर्न के ही कैरम डाउन्स में स्थित ऐतिहासिक श्री शिव विष्णु मंदिर (Shri Shiva Vishnu Temple) पर हमला किया था। तोड़फोड़ के बाद, मंदिर की दीवारों पर ‘टारगेट मोदी (मोदी को बनाओ निशाना)’, ‘मोदी हिटलर’ और ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लिखे गए थे।
👹वहीं, तीसरा हमला मेलबर्न के ही अल्बर्ट पार्क इलाके में स्थित श्रीश्री राधा बल्लभ मंदिर में 22 जनवरी 2023 को हुआ था। इस मंदिर को इस्कॉन मंदिर भी कहा जाता है। हमले के बाद, मंदिर की दीवारों पर ‘खालिस्तान जिंदाबाद’, ‘हिन्दुस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लिखे गए। इसके अलावा, खालिस्तानी आतंकी भिंडरवाले को शहीद बताते हुए भी नारा लिखा गया।
बता दें कि जरनैल सिंह भिंडरांवाले एक खूँखार खालिस्तानी आतंकी था। वह 20000 से अधिक हिंदू और सिखों की हत्या के लिए जिम्मेदार था। हालाँकि, अलगाववादी खालिस्तानी भिंडरांवाले को संत बताकर उसका महिमामंडन करते रहते हैं।
अब बात करें मुख्य समस्या की तो हर मामले में खालिस्तानी आतंकी खुलेआम शस्त्र चलाते हैं और पुलिस उनका कुछ नहीं कर पाती बस मूक दर्शक बने देखती रहती है, और ये सब इसलिए क्योंकि इन्हें धार्मिक आधार पर शस्त्र रखने की अनुमति है जिसका ये आतंकी दुरूपियोग करते हैं। ऐसी स्थिति के विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया हिंदू एसोसिएशन के द्वारा एक पिटीशन फाइल की गई है जिसपर हम साभिको साइन कर सहयोग करना चाहिए👇👇
Petition साइन करें और शेयर करें
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
प्रशासक समिति धर्म जागरण किट :