राहुल गांधी से उम्मीद करते हैं कि आपके पार्टी के अध्यक्ष खड़गे को भी साथ लेकर जायें महाकुंभ प्रयागराज मेले से गरीब हटती है या नहीं देखकर संतुष्टी मिलें। यह विपक्ष कैसा है पहले तो सभी को गुमराह करेंगे अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को वो बेचारे महाकुंभ नहीं जा सकते हैं और बाद में खुद चले जाते हैं जैसे कि अखिलेश यादव, राहुल गांधी, और रावण पूरा विपक्षी दल
बाद में उसके कार्यकर्ता घुसें में बोलते हैं कि हमें तो रोकते हैं और खुद डुबकी लगा देते हैं 😁😆दिगभ्रमित विपक्ष पहले ऐसी बातें करता है कि उनके छोटे कार्यकर्ता अपने नेता का कहा हुआ मानते हुए वहां जाते नहीं है और बाद में यह खुद चले जाते हैं यह देश के साथ-साथ अपने कार्यकर्ताओं को भी धोखा देते हैं