भारत में बहुत से लोग हैं,जो भ्रष्ट नेताओं की बातों में आकर ,नरेन्द्र मोदी जी का विरोध करते हैं ! अच्छा है , लोकतंत्र है विरोध करें या समर्थन , ये तो आपका अपना हक है , पर मोदी का विरोध करके , आप समर्थन किसका कर रहे हैं , ये बडा गंभीर सवाल है , इसलिए निर्णय भी गंभीरता पूर्वक ही होना चाहिये !l
क्या ..; अखिलेश, लालू , मायावती , सोनिया , राहुल , केजरीवाल , ममता बनर्जी , वामपंथी .; ये सब नरेन्द्र मोदी से बेहतर हैं या इनका रिकॉर्ड बेहतर है?
क्या , नरेन्द्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री काल की तुलना मे ममता बनर्जी , अखिलेश आदि का कार्यकाल बेहतर नजर आता है? तुलना करनी है , तो गुजरात के किसी छोटे शहर मे जाकर , एक नजर मार लीजिये और फिर इन अन्य राज्यों की राजधानी का भ्रमण कीजिये !l
राजनीति मे प्रवेश के समय लालू और मुलायम , दोनों के घर की स्थिति ऎसी थी , कि इनके पास साइकिल और लालटेन खरीदने तक के पैसे नहीं थे , जाति के नाम पर चलने वाले ये नेता आज अरबपति हैं , रामगोपाल चार्टर्ड प्लेन में घूमता है , तो शिवपाल ऑडी मे , कहां से आया इतना अकूत धन , क्या ये लोग नरेन्द्र मोदी से बेहतर हैं?
क्या सालों बंगाल में राज करने वाले वामपंथी , TMC नरेन्द्र मोदी से बेहतर हैं ?
पांच साल केजरीवाल ने विज्ञापन चलाकर , दिल्ली के लोगों को चूना लगाया और शीश महल बनवाया , लेकिन WIFI , CCTV , 150 कॉलेज , 500 स्कूल ,ये सब नहीं, क्या ये नरेंद्र मोदी से बेहतर है?
जब मायावती राजनीति करने निकली थी और काशीराम की साथी थी , तब उसके घर में दिया जलाने का धन नहीं था , साईकल से प्रचार करती थी , आज उसका सैंडल भी प्लेन से आता है , उसके भाई के पास 497 कंपनियां हैं , क्या ये नरेंद्र मोदी से बेहतर है?
मोदी का विरोध करने वालों , विरोध करो , पर समर्थन किसका करना है , ये तो तय करो , कोई बेहतर विकल्प हो , तो बताना ! थोड़ा देश 🇮🇳 का भी सोचो , कितना बर्बाद करवाना है , कितना लुटवाना है? बाहर निकलो जातियो के बंधनों से , इसे उबारकर ये लुटेरे , हमे ही लूटते है!
नहीं मालूम , कि मोदी को हम क्यों पसंद करते हैं , लेकिन कांग्रेस , सपा , बसपा , आप को नापसंद करने के बहुत कारण हैं❗️
नहीं मालूम , कि अच्छे दिन आयेंगे या नहीं , पर मोदी जी के अतिरिक्त और कोई राजनेता दूर - दूर तक दिखाई नहीं देता , जो भारत के अच्छे दिनों के लिए तन और मन से प्रयत्न करता हो !l
ये भी नहीं मालूम, कि मोदी जी भारत को विश्व गुरु बना पायेंगे या नहीं , लेकिन ये पूरा यकीन हैं , कि वो पूरी संजीदगी और गंभीरता से भारत माता को पुनः विश्वगुरु का दर्जा दिलवाने हेतु प्रयासरत हैं !l
फर्क नहीं पड़ता , कि मोदी जी के पास इतिहास की जानकारी है या नही , पर पक्का यकीन है , कि उनके पास भविष्य की पूरी तैयारी है !!
🚩 जय श्री राम 🚩